HNN/ ऊना
पुलिस थाना बंगाणा के तहत एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है जहां गाड़ी अनियंत्रित होकर गोविंद सागर झील में जा समाई। दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इनमें एक मित्र युवक का भाई तथा दूसरी उसकी भाभी है।
हादसा आज सुबह उपमंडल बंगाणा के तहत लठियानी में पेश आया है। कार में सवार होकर तीन लोग कहीं जा रहे थे कि अचानक ही गोबिंद सागर झील के लठियाणी घाट के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गोबिंद सागर झील लठियाणी घाट में गिर गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे में विशाल खरयाल पुत्र सुरेश खरयाल निवासी शांतिनगर डाकघर मेहरे तहसील बड़सर जिला हमीरपुर की मौत हो गई। इसके अलावा सुरेश खरयाल और काजल घायल हुए जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से गाड़ी से बाहर निकाल कर उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group