HNN/ ऊना
जिला ऊना में गोविंद सागर झील के लठियाणी घाट पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एक व्यक्ति झील में डूब गया, जिस कारण उसकी जान चली गई है।
मृतक की पहचान प्रदीप कुमार (60) उर्फ मक्खन सुपुत्र लक्ष्मी चंद निवासी बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। शव को पानी से बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति बड़सर में सब्जी की दुकान चलाता था। वह गोबिंद सागर झील के लठियाणी घाट पर मछलियों को गोलियां डालने आया था। इस दौरान गोलियां डालते हुए पैर फिसलने से वह व्यक्ति झील में डूब गया।
इसी बीच स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को डूबते हुए देख लिया लेकिन जब तक उक्त व्यक्ति को झील के पानी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी जान चली गई थी। एसडीएम सोनू गोयल ने घटना की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group