Gokul Butail became Chief Advisor to CM IT, has done this responsibility in Virbhadra government

गोकुल बुटेल बने सीएम के प्रधान सलाहकार आईटी, वीरभद्र सरकार में निभा चुके हैं यह जिम्मेदारी

HNN / शिमला

प्रदेश सरकार ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव गोकुल बुटेल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रधान सलाहकार आईटी नियुक्त किया है। वे इस पद पर कैबिनेट रैंक में रहेंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले गोकुल बुटेल वीरभद्र सिंह की सरकार में आईटी सलाहकार रह चुके हैं।

इस बार सरकार बनाने में गोकुल बुटेल की अहम भागीदारी रही है। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में कमान संभाल रखी थी और प्रचार के सारे प्रबंध यहीं से देखे जा रहे थे। गोकुल बुटेल की इस ताजपोशी से कांगड़ा के हिस्से बड़ा दायित्व भी आ गया है। गोकुल बुटेल की नियुक्ति के बाद हिमाचल में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान छिड़ने की संभावना बढ़ गई है।


Posted

in

,

by

Tags: