HNN/ बद्दी
बद्दी के बिलांवाली गांव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से 4 लोग घायल हुए हैं जिनमें एक मासूम बच्ची भी शामिल है। इसके अलावा दो महिलाएं बुरी तरह से झुलस जाने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वही पुलिस द्वारा 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलांवाली गांव में छोटा गैस सिलेंडर अचानक फट गया जिसकी चपेट में आंगन में खेल रही एक मासूम बच्ची आ गई। आग की लपटें देख बच्चे की मां उसे बचाने के लिए मौके की ओर भागी तथा जैसे तैसे बच्ची को बचा लिया परंतु वह खुद बुरी तरह से झुलस गई।
दूसरी तरफ बच्ची की मां शहनाज को आग में झुलसता देख किराएदार अमजद और एक अन्य किराएदार महिला ने उसे बचाने का प्रयास किया परन्तु वह दोनों भी आग की चेपट में आ गए। जिसके बाद तीनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां से दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार देने के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया जबकि अमजद का उपचार नालागढ़ के निजी अस्पताल में चल रहा है।