HNN/मंडी
जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में रंगड़ों ने हमला कर 4 लोगों को घायल कर दिया है। जबकि 6 अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है। घायलों की पहचान अमर सिंह (52), तारो देवी (50) पत्नी अमर सिंह, बहू रीना देवी (35) और जसविंद्रा (36) पत्नी प्रकाश के रूप में हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग मच्छयाल के खुद्दर स्थित अपने खेतों में गेहूं की फसल काट रहे थे। इसी दौरान रंगड़ों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हमले में चार लोग घायल हो गए जबकि 6 अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को मच्छयाल स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जहां से 2 लोगों को गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर भेज दिया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जबकि 2 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group