HNN/ शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा बसंतपुर की छात्राओं द्वारा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशोबरा का दौरा किया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा प्राथमिक उपचार, पट्टी करना, ब्लड प्रेशर चैक करना तथा टीकाकरण इत्यादि बारे जानकारी हासिल की गई।
बीएमओ मशोबरा डाॅ. राकेश प्रताप ने बताया कि गुम्मा स्कूल से आई सात छात्राओं का अस्पताल की ओपीडी, वार्ड, लैब अनुभाग, एक्सरे, ड्रेसिंग रूम, औषधालय इत्यादि का भ्रमण करवाया गया तथा छात्राओं को विभिन्न रोगों के लक्षण तथा उपाय बारे भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त बच्चों को कोरोना संक्रमण व बचाव बारे भी विस्तार से जानकारी दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बीएमओ ने बताया कि स्कूली बच्चों के समय-समय पर ऐसे दौरे करवाए जाने अत्यंत आवश्यक है ताकि बच्चे अपने परिवार में किसी भी विपति के दौरान प्राथमिक उपचार इत्यादि सेवाएं मौके पर प्रदान कर सके। स्कूल की हैल्थ केयर अध्यापिका ममता शर्मा ने बताया कि स्कूल के 9वी से 12वी कक्षा के बच्चों का समय समय पर इंडस्ट्रीयल दौरा करवाया जाता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group