HNN/ काँगड़ा
थाना इंदौरा के तहत पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए दो अलग-अलग मामलों में मौके से बड़े पैमाने पर लाहन नष्ट किया। इसके अलावा पुलिस ने महिला और पुरुष से भी लाहन बरामद किया है और दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मंड क्षेत्र के गांव गगवाल में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में दबिश तो खेतों और गोदामों से 2 लाख मिलीलीटर से अधिक कच्ची शराब लाहन को नष्ट किया गया।
वहीँ, जोगिंदर पुत्र मुलखराज और शमा कुमारी पत्नी नरिंदर सिंह को 5-5 हजार मिलीलीटर लाहन के साथ पकड़ा। डीएसपी नूरपुर सुरिंदर कुमार ने पुष्टि की है।