लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गुणात्मक हो शिक्षा ताकि संस्कारवान बनें युवा- विधायक नीरज नैय्यर

Ankita | 12 मार्च 2023 at 3:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधायक ने कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की

HNN/ चंबा

राजकीय महाविद्यालय चंबा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में विधायक नीरज नैय्यर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक नीरज नैय्यर ने कहा है कि अच्छी शिक्षा और परिश्रम जीवन का सबसे बड़ा आधार है। जिससे जहां समाज में विशेष पहचान मिलती हैं, वहीं ऊँची उड़ान का सपना भी साकार होता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने युवाओं को संस्कारवान बनाने में गुणात्मक शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ अकादमिक ज्ञान नहीं है, यह व्यक्ति के व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। संस्कार, मूल्य और नैतिकता शिक्षा के मूल घटक होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा जिम्मेदार नागरिक बनाना है जो देश एवं प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें।

नीरज नैय्यर ने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षक तथा अविभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति हमारी बहुमूल्य सम्पदा है उनकी उर्जा का सकारात्मक सदुपयोग करके सम्पूर्ण विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां अपनी मेहनत के दम पर अपने जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर रही हैं और देश तथा प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं।

उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे लग्न, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करें तथा बच्चों में मेहनत, अनुशासन और विश्वास की भावना पैदा करें ताकि वे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकें। उन्होेंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। विधायक ने छात्रों से कहा कि महाविद्यालय में उन्होंने जिस उद्देश्य के लिए प्रवेश लिया है उसे प्रतिदिन स्मरण कर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें।

उन्होंने विद्यार्थियों को समय के महत्व को समझते हुए पूरे अनुशासन के साथ इसका सदुपयोग करने की सलाह दी। विधायक ने कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

उन्होंने प्रिंसिपल द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को भी पूरा करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्या डाॅ शिवदयाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]