HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार गुजरात व उत्तराखंड के हरिद्वार में हिमाचल भवन बनाएगी। दिल्ली की तरह चंडीगढ़ में भी नया हिमाचल भवन बनाने की योजना है। चंडीगढ़ में हिमाचल भवन बनाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार ने प्रधान सचिव कार्मिक डा. अमनदीप गर्ग की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है।
यह कमेटी चंडीगढ़ में जमीन का चयन करेगी। इसमें सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। चंडीगढ़ में कई स्थानों पर जमीन देखी है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। चंडीगढ़ में तीन स्थानों पर कमेटी ने जमीन देखी है। पहले सरकार पंचकूला में हिमाचल भवन बनाने की तैयारी में थी, अब चंडीगढ़ में ही इसे बनाने का निर्णय लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी तरह हरिद्वार में हिमाचल भवन बनाने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि प्रदेश से काफी संख्या में लोग यहां जाते हैं। सरकार दिल्ली के द्वारका में 150 कमरों की क्षमता वाला नया हिमाचल भवन बना रही है। इसका काम तेज हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की टीम ने हाल ही में निरीक्षण किया था, जबकि पिछले सप्ताह लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी निरीक्षण के लिए दिल्ली गए थे। अब तक चार मंजिलों की छत पड़ चुकी है।
सरकार ने इसके लिए 19 करोड़ रुपये का बजट मंगलवार को ही जारी किया है। इस वर्ष के अंत तक तक काम पूरा होने की उम्मीद है। चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में वर्तमान में सिर्फ 49 कमरे हैं और इनमें से सिर्फ 31 सामान्य प्रशासन विभाग के पास हैं। 18 कमरे पर्यटन विकास निगम चला रहा है। लंबे अरसे के बाद चंडीगढ़ हिमाचल भवन में रिपेयर का काम शुरू हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group