HNN/नाहन
जिला सिरमौर में चल रहे विशेष जागरूकता अभियान आपदा न्यूनीकरण समर्थ-2024 के तहत आज उप मण्ड़ल नाहन के त्रिलोकपुर व आईटीआई नाहन तथा उपमंडल शिलाई के बस स्टैंड़ रोनहाट व शिलाई, कफोटा के बस स्टैंड़ सतौन व राजकीय महा विद्यालय कफोटा में फोक मीडिया कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने जहां एक ओर गीत-संगीत से मनोरंजन किया वहीं नुक्कड़ नाटक द्वारा आपदा के नुक्सान को कम करने, भूकंपरोधी मकान बनाने, भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़ व आगजनी जैसी स्थिती में सुरक्षा उपायों व सावधानियों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान लोगो को जागरूक करते हुए कलाकारों ने बताया कि भूकंप आने की स्थिति में झुको, ढको व पकडो की रणनीति को अपनाना चाहिए तथा हमें आपदा से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारियां इक्कठी करनी चाहिए और इन जानकारियों को अपने परिवार, बच्चों व बुजुर्गों के साथ सांझा करना चाहिए ताकि आपदा के समय जागरूक रह कर जीवन सुरक्षित किया जा सके।
कार्यक्रम में आईटीआई नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ अली, उप प्रधानाचार्य मोनिषा उपाध्याय व अन्य प्रशिक्षक, त्रिलोकपुर में तहसीलदार उपेन्द्र कुमार मन्दिर न्यास समिति के रजत कुमार, टिकेन्द्र अभिषेक, ग्राम पंचायत शिलाई के उप प्रधान कपिल शर्मा, ग्राम पंचायत रोनहाट के प्रधान जोगो चैहान व सचिव नीता राम पराशर विशेष रूप से उपस्थित रहे।