गाय को बचाने के चक्कर में खाई में लुढ़की कार, हादसे में 18,19 वर्षीय…

HNN / मंडी

जिला मंडी में एक कार हादसे का शिकार हो गई। वाहन में 5 युवक सवार थे जो एक ही परिवार से संबंध रखते थे। पांचो गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार कार एचपी 31 सी 8559 में सवार 18 वर्षीय अभय, मुकेश, मुकुल व 19 वर्षीय अमन और आशुतोष पराशर मंदिर घूमने के लिए गए हुए थे।

इसी दौरान जब वह वापस घर लौट रहे थे तो अचानक मार्ग पर गाय आ गई और उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी सीधा 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी को खाई में गिरता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पांचों घायलों को वहां से निकाला और तुरंत अस्पताल ले गए यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को मंडी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर डीएसपी जोगिंदर नगर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: