HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा तस्करों पर नकेल कस रही है। जिला में आए दिन नशे की खेप के साथ कोई न कोई पुलिस के हत्थे चढ़ा है। बावजूद इसके नशा माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब जिला पुलिस ने एक बार फिर से नाकाबंदी के दौरान चरस की खेप सहित दिल्ली निवासी तीन युवकों को धर दबोचा है। पुलिस टीम ने हाथीथान में नाका लगाया हुआ था।
इसी दौरान मणिकर्ण से भुंतर की ओर आ रही एक गाड़ी नंबर डीएल 8 सीबीए 3152 को जांच के लिए रुकवाया। गाड़ी में 25 वर्षीय दिसंत गाबा निवासी ऋषि नगर संकूर बस्ती, नार्थ वेस्ट दिल्ली, 26 वर्षीय कमल जीत सिंह निवासी दिल्ली, 29 वर्षीय मनीष बत्रा निवासी महिंद्रा पार्क, रानी बाग, दिल्ली सवार थे। पुलिस ने जब युवकों से पूछताछ की तो वह घबरा गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लिहाजा शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली तो 331 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाजा पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए तीनों युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है तथा पूछताछ की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group