HNN/ सोलन
जिला पुलिस ने एक बार फिर नशा तस्करों पर कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस ने युवक और एक युवती से 1 किलो से भी अधिक चरस बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम गश्त के दौरान सुबाथू में मौजूद थी। इस दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी में सवार होकर जा रहे युवक और युवती के पास नशे की खेप है।
लिहाजा पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने शिव मंदिर के समीप नाकाबंदी कर स्विफ्ट कार (HP64B-3404) को जांच के लिए रुकवाया जोकि सोलन की ओर जा रही थी। इस दौरान गाडी में सवार गोविंद ठाकुर पुत्र कुंदन सिंह निवासी शिलाई जिला सिरमौर और एक युवती से 1 किलो 216 ग्राम चरस बरामद हुई।