HNN/ शिमला
नेरवा-पांवटा मार्ग पर फेडिजपुल के समीप अंतरोली में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां
एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हुई है जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक की पहचान हिमांशु पुत्र शिवदास निवासी गांव डाकघर अंणू तहसील त्यूणी जिला देहरादून उत्तराखंड के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जीप में सवार होकर कुछ लोग उत्तराखंड के विकासनगर से अटाल-त्यूणी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वाहन गुम्मा से आगे अंतरोली के समीप पहुंचा तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और खाई में उतर कर घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया।
इस दौरान कड़ी मशक्कत से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर हिमांशु को मृत घोषित कर दिया जबकि नासिर पुत्र मुनफिद (20), मुनफीद पुत्र इसलामो दीन (45), नसीम पुत्र हसमत (29) जावेद पुत्र इसलामो दीन (38), संजय कुमार पुत्र केवल राम गांव शवाला डाक रूसलाह तहसील नेरवा शिमला घायल हुए जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।