HNN/ शिमला
शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में 3 अन्य घायल हुए हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार (HP-08a-1985) में सवार होकर चार लोग कहीं जा रहे थे कि इसी दौरान नेरवा से 14 किलोमीटर दूर सैंज (मशराह) में गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर कृष्ण पोटन उर्फ मिंटू पुत्र भगतराम निवासी थरोच, चौपाल की मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार नेरवा जगपाल चौधरी ने मृतक के परिजनों को 20,000 की फौरी राहत प्रदान की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group