KFOTA-EVENT.jpg

गांधी जयंती का हुआ आगाज़, कुलदीप राणा ने किया कफोटा उत्सव का शुभारंभ

HNN/शिलाई

नागरिक उपमण्डल कफोटा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कबड्डी एसोसिएशन जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा ने किया है । सबसे पहले मुख्यातिथि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया । उसके बाद क्षेत्रीय विकास समिति अध्यक्ष तपेंद्र ठून्डू ,व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल ठाकुर , चूड़ेश्वर सेवा समिति अध्यक्ष वीर विक्रम ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी से समानित किया । वही कफोटा क्षेत्र के सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों के बच्चों ने रंगा रंग नाटी की प्रस्तुति दी ।

ततपश्चात मुख्यातिथि कुलदीप राणा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “खेलों से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेलों में मेहनत से संवारा जा सकता है भविष्य ,खेल ही वो मध्यम है जिससे डिप्रेशन जैसी समस्या नशे जैसी आदतों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। खेल ही हैं जहां हार को सहज भाव से और जीत को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाता है। खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता से आने वाली पीढ़ी को खेलो में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होगा। उन्होंने क्षेत्रीय विकास समिति की पूरी आयोजन समिति बधाई की पात्र है। जिन्होंने ने युवाओं को खेल प्रति उत्साहित कर रहे हैं । वही कुलदीप राणा ने क्षेत्रीय विकास समिति की सदस्यता भी ग्रहण की ,वही कबड्डी का पहला मैच लाणी बोहराड के गांव जीर और शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा के बीच खेला गया ।

इस मौके पर चूड़ेश्वर सेवा समिति अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, क्षेत्रीय विकास समिति उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर, व्यापार मण्डल अध्यक्ष कपिल ठाकुर, क्षेत्रीय विकास समिति महासचिव मुंशी राम पुंडीर,सचिव सुमेर शर्मा, मामराज शर्मा ज़िला परिषद सदस्य , क्षेत्रीय विकास समिति पूर्व अध्यक्ष नरेश षडवाल,पूर्व प्रधान खेउटा राम,अतर सिंह पुंडीर , पांच पंचायत प्रतिनिधि ,ज्ञान चौहान , संजीव ठुन्डू ,कृपाराम , प्रताप चौहान,सुरेंद्र चौहान, फते सिंह, विनोद शर्मा ,रमेश, रघुवीर कपूर,संजीव चौहान आदि उपस्थित रहे ।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: