HNN/ मंडी
गोहर के शेगलागलु के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां वाहन के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हुई है जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है जिसका उपचार गोहर अस्पताल में जारी है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय रोशन उर्फ रिंकू निवासी सीमाधर के रूप में हुई है। इसके अलावा 35 वर्षीय दीवान चंद निवासी चांदपुर घायल है।
जानकारी अनुसार रोशन और दीवान जीप में सवार होकर गोहर से कोटला खनुला की तरह जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह गोहर से पांच किलोमीटर दूर शेगलागलू के पास पहुंचे तो जीप अनियंत्रित होकर तीन सौ फीट गहरी ढांक से गिर गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया तथा दोनों को जीप से बाहर निकाला। परंतु तब तक रोशन दम तोड़ चुका था जबकि दीवान चंद को गोहर अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।