गहरी खाई में लुढ़का सीमेंट से लदा ट्रक, हादसे में दो…

HNN / बिलासपुर

जिला बिलासपुर में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्वारघाट के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की पहचान विद्या सागर पुत्र बिखाराम निवासी बिलासपुर व ट्रक चालक की पहचान राकेश कुमार पुत्र नूरता राम निवासी नालागढ़ सोलन के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार ट्रक एचपी 69 8888 सीमेंट लेकर बिलासपुर से किरतपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में लुढ़क गया। गनीमत यह रही कि ट्रक हाईवे से लुढ़क कर घरों की तरफ जाने वाली संपर्क सड़क पर ही रुक गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वही ट्रक में सवार दोनों लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ स्वारघाट हरपाल राणा ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: