The car fell into the ditch uncontrollably

गहरी खाई में लुढ़का तेज रफ्तार टिप्पर, चालक की गई जान

HNN/ कांगड़ा

उपमंडल ज्वालामुखी के पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मृत्यु हो गई है। इस दौरान टिप्पर तकरीबन सड़क से 200 फुट नीचे गहरी खाई में लुढ़क गया।

वही सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चालक केशव को वाहन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार देशराज पुत्र रसीला निवासी मरेड डाकघर वारी कलां तहसील खुंडियां टिप्पर में सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा तथा चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था जिसके चलते यह हादसा हुआ है। लिहाजा पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के चलते धारा 279, 304 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई।


Posted

in

,

by

Tags: