HNN/ शिमला
प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर से भालू का आतंक देखने को मिला है। अब भालू ने दो वन कर्मियों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। वही भालू के हमले से घायल दोनों वन कर्मियों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
बता दें कि वन कर्मी जगत राम व यशपाल पर भालू ने उस समय हमला किया जब वह गश्त पर निकले थे। इसी दौरान अचानक ही भालू वहां आ धमका और उसने दोनों कर्मियों पर हमला कर दिया। भालू के हमले से दोनों कर्मी बुरी तरह से लहूलुहान हुए।
जिसके बाद आसपास के लोगों ने मौके पर एकत्रित होकर दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि इस घटना से दोनों कर्मी बुरी तरह से लहूलुहान हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद से लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है।