HNN/ शिमला
शिमला के आईएसबीटी के निकट पुलिस ने एक युवक को 5.08 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएनसीसी और स्टेट सीआईडी शिमला की टीम टूटीकंडी क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान टीम को राजेश कुमार निवासी ओडा खनेरी रामपुर की गतिविधियों पर संदेह हुआ जो कि पैदल जा रहा था। युवक ने जैसे ही टीम को सामने पाया तो वह घबरा गया।
जब युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे पकड़ कर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 5.08 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे मौके से हिरासत में ले लिया। डीएसपी हैडक्वार्टर शिमला कमल वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।