लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गश्त के दौरान पुलिस ने हेरोइन सहित गिरफ्तार किया कार चालक

Ankita | 14 सितंबर 2023 at 3:57 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ बिलासपुर

जिला बिलासपुर में थाना भराड़ी पुलिस ने एक कार चालक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अक्षय कुमार(27) निवासी टिक्कर डाकघर पटेर तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम उठाऊ पेयजल योजना तलवाड़ा के पास गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने धाराबाड़ा की तरफ से आ रही एक कार (HP.06-0868) को जाँच के लिए रुकवाया। जब पुलिस ने कार चालक से कागज दिखाने को कहा तो वह बहसबाजी करने लगा और कागज बनाने से मना करने लगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जब शक के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो सीट के नीचे फुट मैट पर फॉयल पेपर के अंदर 20 पुड़िया मिली, जिसमें से 2.47 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी घुमारवीं चंद्रकांत सिंह ने खबर की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें