HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के ज्वाली में पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र बाबू राम निवासी गांव फरेड के तौर पर हुई है।
जानकरी के मुताबिक, पुलिस की टीम कोटला में गश्त पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस ने कोटला पुल के पास एक व्यक्ति को देखा। पुलिस को देखकर वह घबरा गया।
शक के आधार पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उससे 2.93 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शरू कर दी है।
मामले की पुष्टि एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से मामले की पूछ्ताछ कर रही है।