गश्त के दौरान पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन युवकों के कब्जे से बरामद हुई…

HNN / ऊना

जिला ऊना के अंब में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान तीन युवकों के कब्जे से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है। आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय विशाल कुमार निवासी नादौन हमीरपुर, 28 वर्षीय अरुण व 22 वर्षीय सुमन शर्मा जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम मुबारीकपुर के समीप गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने देखा कि रेन शेल्टर के अंदर तीन युवक बैठे हुए थे। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो तीनों आरोपी घबरा गए और शक के आधार पर इनकी तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 12.44 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उधर एसपी ऊना अर्जित सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वही तीनों से पूछताछ की जा रही है कि वह यह नशे की खेप कहां से लाए थे और इसे कहां ठिकाने लगाने वाले थे।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: