गश्त के दौरान पुलिस के हाथ लगी सफलता, मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया युवक

HNN / बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान तनुज कुमार निवासी घुमारवीं के रूप में हुई है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम घुमारवीं के कुठेड़ा की तरफ गश्त कर रही थी। जैसे ही टीम कुठेड़ा से तल्याणा की सड़क पर जा रही थी तो उन्हें एक युवक दिखा। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। युवक को घबराता देख पुलिस को उस पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 2.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: