रस और जूस बेचने वाले हुए खुशहाल
HNN/नाहन
बीते कल पच्छाद के सराहां क्षेत्र में हुई बारिश ने जहां सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों को गर्मी से राहत दी है। तो वहीं नाहन, पांवटा साहिब, कालाअंब सहित निचले क्षेत्रों में हरियाणा की ओर से आने वाली लू की थपेड़ों से आम लोगों का हाल बेहाल हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लगातार बढ़ते तापमान के चलते जहां खाने-पीने से रेडीमेड गारमेंट दुकानों का धंधा ठंडा पड़ गया है, तो वहीं एसी, पंखा, कूलर बेचने वाले दुकानदारों की जमकर कमाई भी हो रही है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार करीब 12:00 बजे पांवटा साहिब का तापमान 33 डिग्री, कालाअंब का तापमान 35 डिग्री, नाहन का तापमान 31 डिग्री रहा। भारी गर्मी के चलते सब्जियों के सीजन में सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं।
बता दें इन दिनों सिरमौर में लहसुन की खुदाई का काम चला है। मगर तपते सूरज के नीचे खेत से लहसुन निकालना जी का जंजाल बन गया है। वहीं सीएमओ डॉ. अजय पाठक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तपती धूप में घर से बाहर कम निकले। उन्होंने कहा कि गर्मियों में अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। साथ ही बासी खाना खाने से परहेज करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group