लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोरोना बंदिशों मे छूट के चलते इस साल बर्फ देखने के लिए भी लगी थी भीड़

HNN / संगड़ाह

मैदानी इलाकों मे गर्मी तेज होते ही उपमंडल संगड़ाह की ठंडी वादियों मे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ व उत्तराखंड आदि पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी पहुंचने शुरू हो गए है। रविवार को अवकाश होने के चलते सैलानियों की संख्या आम दिनों से ज्यादा रही। क्षेत्र मे सैंकड़ों हेक्टेयर मे फैले बुरांश अथवा रोडोडेंड्रोन के जंगल भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

इस बार कोरोना नियमों मे मिली छूट तथा पर्याप्त हिमपात होने के चलते नवंबर से फरवरी माह तक यहाँ बर्फ देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही, वहीं इन दिनो एक बार फिर मैदानी इलाकों से लोग पंहुचना शुरू हो गए हैं। सरकार अथवा प्रशासन द्वारा क्षेत्र के पर्यटन विकास पर खास ध्यान न दिए जाने तथा हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री के इस विधानसभा क्षेत्र को स्टेट हाईवे तक से न जोड़े जाने के बावजूद गत दो दशक से हर साल यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है।