कोरोना बंदिशों मे छूट के चलते इस साल बर्फ देखने के लिए भी लगी थी भीड़
HNN / संगड़ाह
मैदानी इलाकों मे गर्मी तेज होते ही उपमंडल संगड़ाह की ठंडी वादियों मे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ व उत्तराखंड आदि पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी पहुंचने शुरू हो गए है। रविवार को अवकाश होने के चलते सैलानियों की संख्या आम दिनों से ज्यादा रही। क्षेत्र मे सैंकड़ों हेक्टेयर मे फैले बुरांश अथवा रोडोडेंड्रोन के जंगल भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस बार कोरोना नियमों मे मिली छूट तथा पर्याप्त हिमपात होने के चलते नवंबर से फरवरी माह तक यहाँ बर्फ देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही, वहीं इन दिनो एक बार फिर मैदानी इलाकों से लोग पंहुचना शुरू हो गए हैं। सरकार अथवा प्रशासन द्वारा क्षेत्र के पर्यटन विकास पर खास ध्यान न दिए जाने तथा हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री के इस विधानसभा क्षेत्र को स्टेट हाईवे तक से न जोड़े जाने के बावजूद गत दो दशक से हर साल यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group