HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू में वन माफिया अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गर्मियों में जहां लोग हरे भरे पेड़ों की हवा लेने के लिए गांव का रुख करते हैं तो वहीं वन माफिया इन हरे भरे पेड़ों को काटने में लगा हुआ है। ऐसे में वन विभाग भी इन माफियाओं पर शिकंजा कसने में जुटा हुआ है।
बता दे कि वन विभाग की टीम ने इन माफिया पर शिकंजा कसते हुए स्लीपर की तस्करी करते एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान टीम ने टैंपो से 16 देवदार के स्लीपर भी बरामद किए। जानकारी के मुताबिक वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जरी रेंज के तहत आने वाले जंगलों में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी हो रही है। इसके बाद आरओ जरी मोहर सिंह की अगुवाई में टीम ने चील मोड़ में नाका लगाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नाके के दौरान वन विभाग की टीम को देखकर चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा। टीम ने पीछा कर वाहन को चील मोड़ में पकड़ लिया। उधर, मामले को लेकर वन विभाग के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार जंगलों में गश्त कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group