गरीब जनता को ध्यान में रखकर बनाया सुक्खू सरकार ने बजट- वीरेंद्र पाल

ByAnkita

Mar 18, 2023
The-Sukhu-government-made-t.jpg

बोले- सिरमौर की रुकी हुई बड़ी योजनाओं को बजट में शुरू करने के लिए किया शामिल

HNN/ नाहन

सुक्खू सरकार का पहला बजट एक जन हितेषी बजट है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के जिला सिरमौर लीगल सेल अध्यक्ष व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र पाल ने प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा प्रथम बजट को जनकल्याणकारी बताया व कहा कि आने वाले वर्षों में हिमाचल प्रदेश को एक ग्रीन राज्य के नाम से जाना जाएगा।

इस बजट में बिना कोई अतिरिक्त टैक्स लगाए समाज के हर वर्ग जिसमें कर्मचारी दिहाड़ीदार मनरेगा मजदूरों लघु व्यापारी वर्ग विशेषकर महिला वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए पहली बार हिमगंगा दूध योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री के द्वारा जिला सिरमौर की प्रमुख बड़ी योजनाओं में शामिल मेडिकल कॉलेज के रुके ही निर्माण कार्य तथा रेणुका बांध व नाहन की सीवरेज को भी शुरू करने का निर्णय लिया है।

यही नहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस पार्टी द्वारा वायदा की गई गारंटियो को आगे बढ़ाते हुए हिमाचल प्रदेश की 3 लाख महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए प्रदान करने और शेष बची महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से राहत देने का काम किया है। इससे पहले प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों कर्मचारियों ओपीएस का तोहफा देकर साबित कर दिया कि कांग्रेस सरकार हमेशा आमजन की सरकार के रूप में काम करती रही है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने पूर्व जयराम सरकार की आलोचना करते कहा कि वह हमेशा डबल इंजन की सरकार का बखान करने के बावजूद भी कांगड़ा गग्गल एयरपोर्ट के लिए कोई बजट प्रदान नहीं कर पाए जबकि सरकार ने अपने बजट में 1000 करोड़ रुपए का बजट मंजूर करके गग्गल एयरपोर्ट का विस्तार करने की घोषणा की है।

The short URL is: