HNN / सोलन
प्रदेश सरकार का वर्तमान कार्यकाल कसौली विधानसभा क्षेत्र में एक स्वर्णिम काल के रूप याद किया जाएगा। इन पांच वर्षों में क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, पेयजल आपूर्ति तथा विद्युत वितरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। परिणाम स्वरूप विकास की दृष्टि से आज कसौली विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रों में शामिल हो गया है। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटी नाम के अंतर्गत सरी गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र कोटी नाम्ब (सरी) का शुभारम्भ के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
डॉ. राजीव सैजल ने ग्राम पंचायत कोटी-नाम्ब में जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार ने सामाजिक कल्याण तथा जनहित से जुड़े विषयों को सदैव सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि 10.60 करोड़ रुपये की लागत से गड़खल आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। डॉ. सैजल ने कहा कि ग्राम पंचायत गनोल (सणोल) में 04 लाख रुपये से निर्मित सार्वजनिक भवन का लोकार्पण तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला गनोल का 13 लाख रुपये की लागत से उद्घाटन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत गांगुडी में उप-स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कसौली विधानसभा क्षेत्र में 06 नई पंचायतों का सृजन किया है। क्षेत्र में 150 करोड़ की पेयजल योजनाएं का शुभारम्भ भी किया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्याओं से निजात मिला है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ग्राम पंचायत कोटी को उच्च राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा जिससे क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेरोज़गारी की समस्या से निपटने के लिए पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया है जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के बेरोज़गार युवाओं को मिला है। उन्होंने कहा कि गत पौने पांच वर्षों में कसौली क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। डॉ. सैजल ने ऐच्छिक निधि से कोटी-नाम्व महिला मण्डल को 21 हजार रुपये तथा कोटी-नाम्व महिला मण्डल भवन के निर्माण के लिए 02 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने महिला मण्डल गनोल को भी 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group