34 साल बाद मिलने जा रहा यह मौका, इससे पहले…
HNN / मंडी
हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि राजधानी दिल्ली में इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में जिला मंडी के लुड्डी नृत्य की झलक दिखेगी। 34 साल बाद अब जाकर यह मौका जिला मंडी को मिलने जा रहा है। इससे पहले यह मौका 1989 में मिला था, जब मांडव्य कला मंच के कलाकार कुलदीप गुलेरिया और शकुंतला शर्मा ने भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से परेड में हिस्सा लिया था। तब से लेकर अब तक जिला मंडी से किसी भी संस्था या किसी कलाकार को अपनी संस्कृति प्रस्तुत करने का मौका नहीं मिला।
दरअसल, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की ओर से कला ग्राम मनीमाजरा चंडीगढ़ में 9-10 दिसंबर को नृत्य उत्सव वंदेमातरम् कार्यक्रम करवाया गया। इसमें हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लगभग 300 से ज्यादा सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश की सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता में मांडव्य कला मंच मंडी की ओर से लुड्डी की प्रस्तुति के साथ स्टेट, जोन और इंटर प्रतियोगिता की बाधा को पार किया।
कला मंच के संस्थापक सदस्य एवं संस्कृति कर्मी कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि अब 20 दिसंबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023 के लिए मंच के कलाकारों का चयन हुआ है। जिसके बाद यह गणतंत्र दिवस परेड 2023 में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान होगा।