About-300-people-fell-ill-a.jpg

गंदा पानी पीने से करीब 300 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने….

HNN/ हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नादौन सब डिवीजन के तहत आने वाले जोल-साप्पड, रंगस और कंदरौला पंचायतों में गंदा पानी पीने से करीब 300 लोग बीमार हो गए हैं। इन पंचायतों में पेयजल की आपूर्ति पेयजल योजना के तहत की जा रही थी। बता दे कि इन गांव के लोग पिछले कुछ दिनों से उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि गंदा पानी पीने से सभी लोग बीमार हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गांव के लोगों के पास पीने के पानी का कोई साधन नहीं है इसलिए उन्हें पेयजल योजना के तहत मिलने वाला गंदा पानी पीना पड़ता है। बता दे उल्टी-दस्त और बुखार से कुछ मरीज ज्यादा बीमार है, जिन्हें हमीरपुर अस्पताल में उपचार के लिए रखा गया है। पंचायत प्रधान ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैल के तहत आने वाले नियाटी, शंकर, थाई, जंदली राजपूतां, जंदली गुजरां, वन, देही, ठपर और रंगस गांवों में यह बीमारी फैली है।

हमीरपुर उपायुक्त ने कहा कि बीमार लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय जगोटा ने लोगों को उबालकर पानी पीने की सलाह दी है।


Posted

in

,

by

Tags: