जल्द नहीं हुई क्षेत्र की सफाई तो आंदोलन को होना पड़ेगा मजबूर…निर्मल सिंह
HNN / बरोटीवाला
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला व साथ लगती पंचायतों व गावों में गंदगी को लेकर शिवसेना भारतवंशी गुस्सा फूट पड़ा है। आलम यह है कि कई दिनों से कूड़ेदान भरे पड़े हैं जिन्हें खाली न किए जाने के चलते आसपास कूड़े के ढेर लगे हैं। सडक़ों व रिहायशी मकानों के समीप रखे कूड़ेदानों से बदबू आ रही है और बेसहारा पशुओं का जमावड़ा इन गंदगी के ढेरों के पास लग रहा है।
शिवसेना भारतवंशी के प्रदेशाध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि माजरा, पलांखवाला, झाड़माजरी, एलविंक चौक, बरोटीवाला समेत आसपास की पंचायतों व गावों में सफाई व्यवस्था का जनाजा निकला है। क्लीन बीबीएन ग्रीन बीबीएन का दावा करने वाला प्रशासन औन सरकारी एजेंसियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र कूड़े के ढेरों में तबदील हो रहा है। लाखों रूपये की सफाई के टैंडर तो सफाई ठेकेदारों को दे दिए गए, लेकिन कभी प्रशासन और एजेंसियों ने बाहर निकलकर नहीं देखा कि सफाई हो भी रही है यह नहीं।
हालात इतने बदतर हैं कि कई दिनों से कूड़ेदान भरे पड़े हैं। जिसके चलते लोगों ने कूड़ेदानों के बाहर कचरे के ढेर लगा दिए हैं। सडक़ों, रास्तों व रिहायशी इलाकों में रखे इन कूड़ेदानोंं व कचरे के ढेरों से कचरा सडऩे के कारण बदबू आ रही है। लोगों का इन रास्तों से निकलना तक मुश्किल हो गया है। इन कूड़ेदानों के आसपास दिनभर बेसहारा पशु डेरा जमाए रहते हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिवसेना भारतवंशी के प्रदेशाध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि अगर जल्द की प्रशासन व संबंधित एजेंसियों ने सफाई को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाया तो मजबूरन लोगों को सडक़ों पर उतरना पड़ेगा।
शिवसेना भारतवंशी विरोध स्वरूप प्रशासन और सरकारी एजेंसियों का घेराव करने को विवश हो जाएगी। निर्मल सिंह ने सफाई ठेकेदार को भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही क्षेत्र से कचरे के ढेर साफ नहीं किए गए तो सफाई ठेकेदार के कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण और गंदगी की मार स्थानीय लोग झेल रहे हैं, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर का कहना है कि सफाई ठेकेदार को सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।