खोदरी माजरी से आंज भोज के लिए बनने वाली पेयजल योजना का निमार्ण कार्य जल्द होगा आरंभ – सुखराम चौधरी

HNN / पांवटा साहिब

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि 27 करोड़ रुपए से बनने वाली खोदरी माजरी से आंज भोज क्षेत्र के लिए पेयजल योजना का निमार्ण कार्य जल्दी आरंभ कर दिया जाएगा जिससे इस क्षेत्र में पीने के पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बनौर के पुराने पुल को शीघ्र ही बदल दिया जाएगा तथा आंज भोज क्षेत्र के लिए बन रहे 33केवी सबस्टेशन का कार्य भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा।

वर्तमान सरकार द्वारा 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, अब उपभोक्ता अपना बिजली का बिल भी स्वयं ही तैयार करेंगे जिसके लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर उन्हें स्वयं अपने बिजली का बिल तैयार करने व ऑनलाइन माध्यम से बिजली का बिल जमा करने के बारे में जागरूक किया जाएगा।


Copy Short URL


WA

by

Tags: