HNN/ ऊना
हरोली उपमंडल के गांव बढेड़ा के जंगल से खैर की लकड़ी के 30 मोछे वन विभाग की टीम ने बरामद किये है। विभाग की टीम ने लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है। जानकारी के अनुसार बढेड़ा गांव के सरकारी रकबे में वन काटूओं ने खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी।
वन काटू ने पेड़ कटान के बाद मोछे लगाकर लकड़ी को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। वन विभाग को जैसे ही इसकी भनक लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर खैर के मोछों को बरामद कर लिया। वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीव ठाकुर ने पुष्टि की है।