खैर कटान के लिए आए जम्मू के युवक का सड़क किनारे से बरामद हुआ शव

HNN / मंडी

जिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर के हुक्कल गांव के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। युवक की पहचान गुलजार अहमद खान (37) पुत्र मुनीर हुसैन खान गांव सदाव कुरैवा शोपियां, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार कुछ युवक खैर कटाई के लिए ब्रांग गांव में आए हुए थे। 14 फरवरी को गुलजार वहां काम कर रहे अपने साथियों से यह कहकर निकला कि वह धर्मपुर में दवाई लेने जा रहा है। जब वह शाम तक वापस नहीं आया तो उसके साथियों ने इसकी जानकारी पुलिस थाना धर्मपुर में दी।

पुलिस ने सूचना मिलते ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वही , देर रात शादी में जा रहे लोगो ने जब सड़क से थोड़ी नीचे शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उधर, डीएसपी सरकाघाट तिलक राज ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है तथा जांच शुरू कर दी है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: