पाइप की ब्लॉकेज हटाने के प्रयास में मुंह में घुसा कीटनाशक, टांडा मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम
कांगड़ा
पाइप में आई रुकावट जानलेवा साबित हुई
भवारना थाना क्षेत्र में एक किसान की खेत में कीटनाशक सप्रे करते समय मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 58 वर्षीय व्यक्ति अपने खेत में दवा का छिड़काव कर रहा था, जब पंप की पाइप में अचानक ब्लॉकेज आ गई। उसने इसे हटाने के लिए पाइप को मुंह में लगाकर हवा मारने की कोशिश की, इसी दौरान जहरीला रसायन उसके मुंह में चला गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
स्थिति बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत पालमपुर अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए रात में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, शव का पोस्टमार्टम
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धारा 194 के तहत मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह एक दुखद दुर्घटना है और छानबीन जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group