खेतों में जा रही महिला पर झपटा भालू, बुरी तरह लहूलुहान

HNN/ कुल्लू

प्रदेश के जिला कुल्लू में भालू का आतंक देखने को मिला है। इस दौरान भालू ने खेत में जा रही एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है। मामला काईस पंचायत के उखलूआगे गांव का है। यहां 31 वर्षीय महिला बंती देवी पत्नी कृष्ण चंद पर भालू झपट पड़ा।

इस दौरान महिला अपने खेतों की ओर जा रही थी कि अचानक ही वहां भालू आ धमका और उसने महिला पर हमला कर दिया। भालू के हमले से घायल महिला ने चीखना- चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और भालू वहां से भाग गया।

जिसके बाद महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। उधर डीएफओ एंजल चौहान ने कहा कि भालू के हमले से महिला घायल हुई है जिसे उचित मुआवजा दिया जाएगा।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: