HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर के शाहतलाई में एक व्यक्ति ट्रैक्टर के टायरों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसें की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मुकेश अपने ट्रैक्टर से गांव के एक व्यक्ति के खेतों की बिजाई कर रहा था।
इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर उस खेत के किनारे से फिसलकर दूसरे खेत में जा गिरा, जिससे ट्रैक्टर चालक मुकेश टायर के नीचे फंस गया। खेतों में काम कर रही महिला मुकेश को देखकर जोर से चिल्लाई। महिला की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आए और वह मुकेश को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।
Share On Whatsapp