HNN/ सोलन
खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने बाजार में दबिश देकर मिठाइयों के सैंपल भरे हैं। विभाग की दबिश से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को उचित गुणवत्ता की मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है और निरंतर सैंपलिंग की जा रही है।
इसी कड़ी में दुकानों में दबिश देकर विभाग की टीम ने डिब्बा बंद और खुली मिठाइयों के तीन सैंपल भरे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीक्षा कपिल ने बताया कि खाद्य पदार्थों के सैंपल भरकर जांच के लिए सीडीएल भेजे गए है। बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।