HNN / हमीरपुर
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जैसे ही दुकानों में दबिश दी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बता दें कि विभाग की टीम ने दर्जनों दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ दुकानो की सब्जियों और फलों के विभाग ने सैंपल भी भरे। विभाग की टीम ने भरे सात सैंपलों को एकत्रित कर कंडाघाट लैब भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बता दे कि विभाग ने केले, अनार, संतरा, चीकू और पपीता सहित अदरक और बैंगन के सैंपल भरे है। उधर, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मधुबाला ने कहा कि हमीरपुर की कुछ दुकानों से दुकानों से पांच फलों और दो सब्जियों के सैंपल भरे हैं। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।