खाद्य संकट से जूझ रहे बच्चों को चाइल्ड लाइन ने उपलब्ध करवाई राशन किट

ByPRIYANKA THAKUR

Dec 9, 2021

सीडब्ल्यूसी से की जाएगी बच्चों को शेल्टर होम भेजने की सिफारिश 

HNN / संगड़ाह

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव टुहेरी में आर्थिक तंगी व खाद्य संकट से जूझ रहे 5 बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा राशन किट उपलब्ध करवाई गई। 1098 नंबर पर फोन अथवा शिकायत आने के बाद चाइल्डलाइन कार्यकर्ता सुरेश पाल व रघुवीर सिंह द्वारा पंचायत प्रधान करतार सिंह व अन्य गणमान्य लोंगो की मौजूदगी में टुहेरी गांव के कमला देवी व उनके परिवार के घर का निरीक्षण किया गया।

उन्होने पाया कि कमला देवी के पति अथवा बच्चों के पिता अशोक पिछले 2 साल से घर से फरार बताए गए हैं और घर में अन्य कोई भी सदस्य कमाने वाला नहीं है। उनका एक देवर भी है, जो अकसर घर पर नहीं रहता और न ही कोई काम धंधा करता है। ऐसी हालत में गर्भवती कमला देवी के लिए 2 बेटों व 3 बेटियों का भरण-पोषण करना संभव नही है और उनकी मानसिक व शारीरिक हालत भी पूरी तरह सही नही लगती। चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं ने बताया कि महिला के भाई अथवा मायके वाले भी उन्हें बच्चों को शेल्टर होम भेजने को राजी हैं।

जल्द बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां से इस बारे अगला निर्णय लिया जाएगा। चाइल्डलाइन जिला सिरमौर समन्वय सुमित्रा शर्मा ने बताया कि, फिलहाल बच्चों को 20 किलो आटा, 5 किलो चावल, नमक, चीनी व तेल आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है तथा जल्द उन्हे रेस्क्यू करने संबंधी कार्यवाही शुरू की जाएगी।

गरीब अथवा जरुरतमंद बच्चों की मदद के दावे करने वाले तथा विदेशी फंडिंग से ऐसे बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाने वाले गैर सरकारी संगठनों से भी इस परिवार को अब मदद नही मिली। ग्रामीणों की माने तो इन बच्चों के पिता अशोक की मांसिक हालत सही नही है और कुछ अरसा पहले वह घर छोड़कर सन्यास लेने की बातें करता था।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: