HNN / सोलन
खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति विभाग लगातार खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल भर रहा है। विभाग की टीम जहां बाजारों में त्योहारों के चलते मिलने वाली मिठाइयों के सैंपल भर रहा है तो वही अब डिपुओं में मिलने वाले राशन के सैंपल भी विभाग ने भरने शुरू कर दिए हैं।
बता दें कि सोलन में विभाग की टीम ने अलग-अलग डिपुओं से 15 सैंपल खाद्य पदार्थों के भरे हैं। यह सभी सैंपल शिमला भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट 14 दिन बाद आएगी। वही थोड़े दिन पहले भी विभाग ने खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे थे, जिसकी गुणवत्ता जांच में सही पाई गई। वहीं अब चीनी आटा के सैंपल विभाग ने भरे हैं जिसका इंतजार विभाग कर रहा है।