Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने जारी किया टेंडर नोटिस
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने वर्ष 2025-27 के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) से हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (HPSCANS) के गोदामों तक खाद्यान्नों के परिवहन और ढुलाई कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। इसके अलावा, गोदामों पर लोडिंग-अनलोडिंग व मजदूरी कार्य के लिए भी टेंडर जारी किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
निविदा प्रक्रिया और आवेदन की अंतिम तिथि
जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) ऊना राजीव शर्मा ने जानकारी दी कि इच्छुक अभ्यर्थी 25 मार्च तक इस निविदा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया https://hptenders.gov.in/ पर उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त, वर्ष 2025-26 के लिए उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान्नों के परिवहन, ढुलाई, लोडिंग और अनलोडिंग कार्य हेतु भी निविदाएं जारी की गई हैं, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
निविदाएं खोलने की प्रक्रिया
प्राप्त निविदाओं को 26 और 27 मार्च को अतिरिक्त उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा खोला जाएगा। इसके बाद तय मानकों के आधार पर योग्य निविदाकारों का चयन किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group