HNN/ शिमला
जिला शिमला के चौपाल से करीब सात किलोमीटर दूर ओखटा ढांक के समीप खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। उक्त युवक लोक निर्माण विभाग चौपाल में कार्यरत था। मृतक की शिनाख्त प्रकाश चंद पुत्र बलीराम (28) ग्राम चिल्ला, तहसील चौपाल जिला शिमला के रूप में हुई है।
वही पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके अलावा प्रशासन की तरफ से भी परिजनों को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। जानकारी अनुसार प्रकाश चंद ओखटा ढांक के पास सड़क किनारे जा रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
खाई में गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ तथा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एसपी चौपाल राज कुमार ने घटना की पुष्टि की है।