पंजाब के रॉबिन हुड्ड नाम से फेमस जग्गा डाकू पर आधारित है गाना
HNN/ बीबीएन
“दी गार्ड ऑफ विलेन” यानी के डाकूओं का भगवान पंजाबी गाने की शूटिंग खरूणी में एलीन कंपनी के समीप स्थित पुराने बंगला बेली किले में हुई। वीडियो डायरेक्टर आर राजा की अगुवाई में आने वाले इस गीत को म्यूजिक दि पीर स्टूडियो निशांत निक्स द्वारा दिया गया है। दी पीर स्टूडियो नालागढ़ के गांव पीरस्थान में स्थित है। बी किंग द्वारा लिखे गए इस गाने को पम्मी डॉडी टयून रिकार्ड द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
गाने को आवाज बीबीएन के गांव किशनपुरा के गायक चन्ना किशनपुरिया ने दी है और वह खुद ही इसमें मुख्य अभिनेता भी है। जबकि मॉडल जीवन जोत संधू इस गाने में मुख्य अभिनेत्री के किरदार में नजर आएंगी। गाने की स्टारकास्ट में चंडीगढ़ के साथ साथ स्थानीय कलाकार भी दिखेंगे। जग्गी सिंह, कुलविंद्र सैणी, बलविंद्र सैणी, हरप्रीत सैणी, त्रिलोच सैणी, सुखविंद्र सैणी, नरेश व बब्बू के अलावा भामसं के प्रदेशाध्यक्ष मजदूर नेता मेला राम चंदेल इस गाने में नजर आंएगे।
चन्ना किशनपुरिया लंबे समय से पंजाबी इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाते आ रहे हैं। उनका गाना आजा रब्बा जज बनके, बद्दी साडा बन जू बिहार मित्रो, जिंदगी, ऐहो जेहा प्यार, गल्ती, सारी सारी रात समेत कई गाने लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। गायक एंव अभिनेता चन्ना किशनपुरिया ने बताया कि दि गार्ड ऑफ विलेन गाना पंजाब के जग्गा डाकू पर आधारित है, जिन्हें लोग डाकू कम रियल हीरो और गरीबों का मसीहा मानते थे।
जग्गा डाकू उर्फ जगत सिंह विरक पर कई पंजाबी फिल्मे बनी हैं और जग्गा जट्ट यानी जग्गा डाकू पर पंजाबी गायक कुलदीप मानक, सरदूल सिकंदर समेत कई पंजाबी गायकों ने उनके इतिहास से जुड़े गाने गाए है। जग्गा जट्ट अमीरों को लूटकर गरीबों में बांटता था जिसके चलते उन्हें डाकू होने के बावजूद रियल हीरो का नाम मिला। चन्ना किशनपुरिया ने बताया कि दि गार्ड ऑफ विलेन इसी महीने के आखरी हफ्ते रिलीज हो जाएगा, जिसकी शूटिंग पूरी कर ली गई है।