मोहाली के खरड़ में हिमाचल रोडवेज की बस पर हमला
पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ में एक हिमाचल रोडवेज की बस पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। यह घटना मंगलवार देर शाम करीब 6:30 बजे हुई, जब हमीरपुर डिपो की बस (HP 67 A-1321) पर दो नकाबपोश हमलावरों ने डंडों से हमला किया और बस में तोड़फोड़ कर दी।
चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही थी बस
यह बस चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित आईएसबीटी से हिमाचल के हमीरपुर के लिए रवाना हुई थी। लेकिन करीब 10 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ही खरड़ के पास हमलावरों ने इसे निशाना बना लिया। इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया, हालांकि गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।
हमलावरों ने ताबड़तोड़ तोड़फोड़ की
हमलावर एक ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने बस को जबरन रुकवाया और डंडों से बस के आगे के शीशे तोड़ डाले। बस चालक और परिचालक ने किसी तरह यात्रियों को सुरक्षित बचाया, लेकिन घटना के बाद यात्री दहशत में आ गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने जांच शुरू की, नंबर प्लेट पर लगी थी टेप
हमलावरों की कार की नंबर प्लेट टेप से ढकी हुई थी, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बस चालक और कंडक्टर ने घटना की रिपोर्ट खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए दूसरी बस में भेज दिया गया।
पंजाब-हिमाचल के बीच बढ़ा तनाव
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कुछ श्रद्धालुओं द्वारा बाइकों पर भिंडरावाले के झंडे लगाए जाने से दोनों राज्यों के बीच विवाद गहरा गया है। मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर में हिमाचल रोडवेज और निजी बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर चस्पा करने की घटनाएं सामने आईं। यह मुद्दा हिमाचल विधानसभा में भी गूंजा और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे लेकर सरकार पर सवाल उठाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group