HNN/मंडी
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधि “मा भी पाणा वोट” के अंतर्गत 17 मई 2024 को राजकीय महाविद्यालय बासा के साथ लगते मेला मैदान ख्योड़ में महानाटी का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने कहा कि स्वीप गतिविधि के अंतर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत महानाटी मेला मैदान ख्योड़ का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें विभिन्न महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जाएगा। यह कार्यक्रम 17 मई प्रातः 10 से शरू होगा यह महानाटी लगभग 1 घंटे तक चलेगी। इस कार्यक्रम के साथ ही स्वीप गतिविधि के अंतर्गत चलाए जा रहे मतदान जागरूकता अभियान”मा भी पाणा वोट” अभियान का समापन हो जाएगा एवं इसके बाद सोशल मीडिया पर यह अभियान जारी रहेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अतः सभी आम जनमानस से यह अपील की जाती है कि वे भारी संख्या में प्रातः10 बजे से पहले पहुँच कर लोकतंत्र के इस महापर्व लोकसभा चुनाव- 2024 जिसके लिए 1 जून को हिमाचल प्रदेश में मतदान होना है, इसी के अंतर्गत आयोजित की जा रही महानाटी में भाग लेकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group