खड्ड से बरामद हुआ नर कंकाल, 20 वर्षीय युवक था लापता..

HNN/ काँगड़ा

उपमंडल बैजनाथ के संसाल गांव के साथ लगती खड्ड से एक नर कंकाल बरामद किया गया है जिससे क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई है। वही पुलिस ने जब छानबीन की तो यह कंकाल 6 अगस्त से लापता चल रहे एक युवक का निकला। बता दें कि मुनीश कुमार (20) पुत्र रमेश चंद निवासी गांव संसाल छह अगस्त से लापता चल रहा था।

परिजनों ने बेटे को हर जगह ढूंढने का प्रयास किया परंतु जब उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो 8 अगस्त को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई। वही स्थानीय लोगों ने जब खड्ड में एक नर कंकाल देखा तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लिया गया।

इस दौरान छानबीन की गई तो पता चला कि यह कंकाल और किसी का नहीं बल्कि मनीष कुमार का है। वहीँ, मौके से चूहे मारने के दवाई के दो पैकेट भी बरामद किए हैं। डीएसपी वीडी भाटिया ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की हर पहलू से गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: